जहां वोट डालने जाओ उस स्कूल का फोटो जरूर खींच लेना, जब अगली बार जाओगे तो पहचान नहीं पाओगे : दीपक बाली

0
610

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंकते हुए क्षेत्रीय जनता से झाड़ू के निशान पर बटन दबाने की अपील की।

आम आदमी पार्टी ने आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ समूचे विधानसभा क्षेत्र में नव परिवर्तन जनसंपर्क यात्रा निकाल कर क्षेत्र की जनता से एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देने की बात कही। नव परिवर्तन जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ रामनगर रोड, अनन्या रेलवे क्रासिंग के समीप से किया गया। जनसंपर्क यात्रा का दर्जनों स्थानों पर युवाओं और स्त्री पुरुषों ने जोरदार स्वागत किया।

जनसंपर्क यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि 14 फरवरी को जब वह सरकारी स्कूल अथवा सरकारी संस्थान/प्रतिष्ठान में बनाए पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए जाएं तो उसकी फोटो अवश्य खींचे और अगली बार चुनाव होने पर पुनः उसी पोलिंग बूथ की फोटो खींचे। निश्चित रूप से आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

जनता के बीच पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर की जनता इस बार कतई भी भ्रमित ना हो क्योंकि मेरा सीधा चुनावी मुकाबला भाजपा से है न कि उस कांग्रेस से जो बार बार चुनाव हार कर जनता के वोट को खराब करती है और भाजपा को चुनाव जिता देती है। काशीपुर के विनाश के लिए विधायक हरभजन सिंह चीमा के साथ साथ कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों के दरमियान विकास के नाम पर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर शहर का विनाश कर दिया इसलिए अब जनता उनके पुत्र को चुनाव हराकर उनसे किए गए विनाश का बदला चुकाए। दीपक बाली ने कहा कि प्रतिनिधित्व का मौका उन्हें मिला तो शहर की सूरत बदली जाएगी। प्रदेश ही नहीं वरन देश दुनिया के नक्शे पर पौराणिक शहर काशीपुर की फिर राष्ट्रीय पहचान कायम होगी।

आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली गयी नव परिवर्तन जनसंपर्क यात्रा दुर्गा कॉलोनी, गढ़वाल सभा, बांसियों वाला मंदिर आदि क्षेत्रों से होते हुए श्यामपुरम, अंबा विहार, खड़कपुर देवीपुरा, फसियापुरा, बांसखेड़ा, गिरधई, पैगा, बघेलेवाला, शिवलालपुर, गुलड़िया, बांसखेड़ी, रायपुर खुर्द, ढकिया गुलाबो, टांडा, जागेश्वर मंदिर, बांसफोड़ान पुलिस चौकी से होते हुए मौहल्ला अल्ली खां में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली को जनता का अपार जनसमर्थन मिला। लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

दीपक बाली ने कहा कि बस अब इस काशीपुर के भविष्य को संवारने के कुछ घंटे बाकी बचे हैं। आप भ्रमित मत होना और झाड़ू का बटन दबा देना।

परिवर्तन संकल्प यात्रा में जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, दीपक बाली की धर्मपत्नी उर्वशी बाली, बेटी मुद्रा, अमित सक्सेना, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता रावत, जिला उपाध्यक्षअभिताभ सक्सेना, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा खोखर, पवित्र शर्मा, आयुष मल्होत्रा, प्रधान कमलेश कुमार, पार्षद दीपक जोशी, अनिल चौहान, मनोज बाली, विधानसभा चुनाव संयोजक जसवीर सिंह सैनी, पूर्व पार्षद कृष्ण अवतार, नील कमल शर्मा, रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लखचौरा, आनंद कुमार पाल, डॉ. विजय शर्मा, आकाश मोहन दीक्षित, लक्की महेश्वरी, शिवम चौधरी, रजनी ठाकुर, रजनी पाल, आमिर हुसैन, हरीश कुमार सैनी सहित आम आदमी पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here