सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। हर ओर ¬ नमः शिवाय, हर हर महादेव का उदघोष सुनाई दिया।
वहीं, गुलरसिद्ध मंदिर में तो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सारे दिन शिवरात्रि मेले में लोगों द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद खरीदारी भी की गई। लोगों ने भगवान शिव का जलाभषेक किया। इस दौरान बम बम भोले के जयकारों से मंदिर गुंजायमान रहा।
मंगलवार को शिवरात्रि पर हरिद्वार से जल लेकर आए कांवड़िए सड़क से एक किलोमीटर ऊँचाई पर सबसे पहले मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान शिव को जल चढ़ाया। इसके बाद अन्य लोगों ने जल व बेलपत्री चढ़ाकर पूजा अर्चना की। शिव रात्रि मेले में मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. निशांत पपनै, धीरज सती, सुधीर रुहेला, रवि पांडेय, गंगा सिंह, उमेश पपनै, राजू शर्मा, तरुण छाबड़ा, रवि पांडे, मोहित अग्रवाल, राजू शर्मा, शुभम शर्मा, गब्बर सिंह, शिव रात्रि मेले की व्यवस्था बनाने में देर शाम तक जुटे रहे।
उधर नगर के सिद्धेश्वर, नागा बाबा, गरिवेश्वर, दुर्गा मंदिर, रामा मन्दिर, पंचानन महादेव मंदिर, बालाजी आदि सभी मंदिरों के अलावा गिरिजा देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस व स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा।