रामनगर : पानी की किल्लत से परेशान मोती महल वासियों ने दिया जलसंस्थान पर धरना

0
311

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : मौहल्ला मोतीमहल में लगातार पानी की किल्लत झेल रहे मौहल्लेवासियों ने रामनगर जल संस्थान के कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी की। पानी ना आने से नाराज महिलाओं ने अधिकारियों को चूड़ी भेंट की। पानी ना आने के कारण मौहल्ले के युवक के कोसी नदी में नहाने जाने पर डूबकर उसकी मौत का ठीकरा भी जल संस्थान के लोगो पर फोड़ते हुए अंत्योष्टि के बाद नहाने के लिये भी पानी ना मिलने पर नाराजगी प्रकट की।

मौहल्लेवासियों ने इस दौरान एक ज्ञापन भी जल संस्थान के जेई गौरव आर्या को सौपते हुए कहा कि विगत 2 साल से मौहल्ले वाले समुचित पानी के लिए तरस रहे है। होली के पर्व पर भी लोग बिना पानी के रहे। पानी ना आने की सूरत में उनके मौहल्ले का एक युवक कोसी नहाने गया और उसकी डूबने से मौत हो गयी और उसकी अंत्योष्टि के बाद भी लोगों को नहाने के लिए पानी नही मिला। इससे नाराज महिलाओं ने जल संस्थान के अधिकारियों को चूड़ियाँ भेट की और चेतावनी दी कि अगर पानी की समस्या हल नहीं हुई तो मौहल्लेवासी कार्यालय में ताला बन्दी करेंगे।

इस दौरान चंचल गोला, पीयूष गोला, महेश कश्यप, महेंद्र कश्यप, प्रकाश टम्टा, बलवंत बिष्ट, अशोक, पारस गोला, दीवान नयाल, हरकरन, दिनेश, मुन्नी देवी, लीलावती, रेखा, पिंकी, हेमा देवी, शेर सिंह, रीना, पूजा, शोभा, किरन, सीमा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here