नशे के 510 इंजेक्शनों के साथ अफरोज और अफजल गिरफ्तार

0
763

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडा पुलिस (Kunda Police) ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशे के 510 इंजेक्शनों (510 Injection) के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार (Two real brother arrest)  किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

शुक्रवार की देर शाम एसपी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि एसएसपी उधम सिंह नगर टीसी मंजूनाथ के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कुंडा थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों को बाइक पर नशे के इंजेक्शनों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी भाईयों ने अपना नाम अफरोज उर्फ फिरोज (Afroz) तथा अफजल निवासी परमानंदपुर, काशीपुर (Parmanandpur, Kashipur)  बताया है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनमें से अफरोज का ग्राम परमानंदपुर में मेडिकल स्टोर है। अपने इसी मेडिकल स्टोर की आड़ में वह पड़ोसी राज्य यूपी के जिला मुरादाबाद (Moradabad UP) से अन्य दवाइयों के साथ साथ नशे के इंजेक्शन खरीद कर लाते हैं और डिमांड (Demand)  के अनुसार जगह-जगह पर अधिक दामों पर नशेड़ियों को बेचते हैं। पुलिस ने दोनों भाइयों के हाथ से लेवोराइट डायजेपाम (Diazepam) के 210 इंजेक्शन, प्रेन्योरफिन इंजेक्शन आईपी बुपाइन के 150 इंजेक्शन और फेनिरेमिंफ मेल्फेट इंजेक्शन आईपी ऐविल के 150 इंजेक्शन बरामद किए हैं। दोनों भाइयों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता लगाया जाएगा यह नशे के इंजेक्शन कहां से लाए जा रहे थे और कहां सप्लाई किए जाने थे। उन्होंने कहा कि समाज में युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में लगातार जकड़ता जा रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। सोशल मीडिया एवं प्रचार के अन्य माध्यमों के जरिए युवाओं को नशे से दूर करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लक्ष्य नशा मुक्ति एप (Nasha mukti App) और 112 नंबर पर भी कॉल कर नशे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

पुलिस टीम में सीओ वीर सिंह, कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, एसआई मनोहर चंद, कांस्टेबल नीरज बिष्ट, देवेंद्र सिंह व त्रिलोक सिंह शामिल थे।