दिल्लीः भारतीय वायुसेना में नौकरी करने का सपना देख रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वायु सेना रिकॉर्ड कार्यालय में लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए 20 जून तक आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार Indian Air Force की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारतीय वायु सेना इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://indianairforce.nic.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
आयु सीमा
सामान्य: 18 – 25 वर्ष
ओबीसी: 18 – 28 वर्ष
एससी / एसटी: 18 – 30 वर्ष
उम्मीदवार इस लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10801_1_2223b.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 21 मई से शुरू हो गई है।