आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामलों में शातिर दिमाग बदमाशों ने बैंक के दो खातों से लगभग तीन लाख से अधिक की नकदी उड़ा दी। पुलिस ने दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी के पहले मामले में डटिया तल्ला, नैनीडांडी, पौड़ी गढ़वाल निवासी साक्षी रावत पुत्री शीशपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बविगत 12 अप्रैल को पीटर नामक एक व्यक्ति के कहने पर उसके खाते में डेढ़ लाख रुपये डाले। रकम डालने के बाद उसे पता चला कि उक्त व्यक्ति फ्रॉड है। आरोपी का खाता एचडीएफसी बैंक में बताया जा रहा है। आरोप यह भी है कि डेढ़ लाख रूपये की रकम हड़प करने के बाद पीड़िता से आरोपी तीन लाख रुपये और खाते में डालने की पेशकश कर रहा था।
इसी तरह साइबर ठगी के दूसरे मामले में एक दम्पत्ति के खाते से 180407.10 की रकम उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रकाश रेजीडंेसी, मानुपर रोड निवासी पीएनबी के बैंक मैनेजर नितिन कपाही पुत्र सत्यपाल कपाही ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 5 मई को उसके बैंक खाते से 1 लाख 21 हजार एवं 29 हजार रुपये की रकम दो बार में निकली गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि राकेश उर्फ दीपक नामक आरोपी ने इसी दिन उसी दिन उसकी पत्नी रेखा कपाही के खाते से 15,265 रूपये निकाल लिये। साथ ही उसके क्रेडिट कार्ड से 15,141 रूपये अलग निकाल लिये। इस तरह कुल 180407.10 पैसे की धोधाधड़ी की गई।
पुलिस ने साइबर ठगी के दोनों ही मामलों में अज्ञात ठगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।