आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विगत सायं चैती गांव में गुलदार की दस्तक से लोगों में भारी दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि गुलदार ने रात्रि में कई कुत्तों को अपना निशाना बनाया है। सूचना मिलने पर आज सुबह वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वन विभाग को क्षेत्र में पिंजरा लगाने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीती सायं यहां टीले से सटे चैती गांव में अचानक गुलदार घुस आया। गुलदार ने रात में सड़क पर टहल रहे कई कुत्तों को अपना निशाना बनाया। घनी आबादी के बीच गुलदार की दस्तक से लोगों के होश उड़ गए और क्षेत्र में भारी दहशत फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।
आज सुबह एसडीएम अभय प्रताप सिंह राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी भी अपनी टीम के साथ चैती गांव पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। कई जगह गुलजार के पंजों के निशान पाए गए।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि राजस्व विभाग की टीम के साथ क्षेत्र में गश्त करें। गुलदार की धरपकड़ के लिए पिंजरा लगाने की व्यवस्था भी करें।
आपको बता दें कि द्रोणासागर टीले से सटे चैती गांव में काफी आबादी रहती है। इस गांव का हिस्सा शहर से मिलता है। आज जब यह सूचना शहर में आई तो लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। गुलदार की दस्तक के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है।