काशीपुर : डीजी हेल्थ ने किया राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, अव्यवस्था पर फूटा गुस्सा

0
230

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय के निरीक्षण को अचानक काशीपुर पहुंची डीजी हेल्थ डॉक्टर शैलजा भट्ट ने अस्पताल में पसरी गंदगी तथा अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

डीजी हेल्थ डॉ. शैलजा भट्ट ने लक्ष्मण दत्त भट्ट उपजिला चिकित्सालय में महिला व पुरुष वार्ड में जाकर वहां मरीजों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में भी जानकारी ली। अस्पताल के शौचालय में गंदगी एवं टूट-फूट देख डॉ शैलजा भट्ट खासा असंतुष्ट नजर आई। बाद में डीजी हेल्थ ने ऑपरेशन थिएटर, कैंटीन, ट्रॉमा सेंटर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, नेत्र विभाग, डॉट्स, प्रयोगशाला, इमरजेंसी, लेबर रूम, दवा वितरण कक्ष, ब्लड बैंक, ओपीडी, आवासीय परिसर, अस्थि विभाग आदि का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यवाहक सीएमएस को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

कैंटीन में निरीक्षण के दौरान डॉक्टर शैलजा भट्ट ने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वह रोगियों के लिए दिए जा रहे खान-पान से काफी संतुष्ट नजर आई। डीजी ने कहा कि अस्पताल की ओपीडी से यदि किसी भी रोगी को महंगी जांच अथवा दवाओं के लिए बाहर के पैथोलॉजी या फिर किसी मेडिकल स्टोर पर भेजा जाता है तो इसके लिए सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि होम्योपैथिक विभाग से रोगियों को एक प्राइवेट पैथोलॉजी में भेजे जाने का मामला उनके संज्ञान में है इस पर वह अति शीघ्र एक्शन लेंगी।

निरीक्षण के दौरान डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, डॉ. प्रियंक चौहान, डॉ. राजीव चौहान सहित अस्पताल के सभी चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहे।