काशीपुर : बिना परमिट चल रहे स्कूली वाहनों की होगी धड़पकड़

0
669

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने के लिए वाहनों के लिए अब परमिट होना आवश्यक है। कांट्रेक्ट कैरेज, ऑल उत्तराखंड या ऑल इंडिया परमिट के माध्यम से वाहन स्कूली बच्चों को नहीं ले जा सकेंगे।

आपको बता दें कि 5 जुलाई से उत्तराखंड में अधिकतर स्कूल खुल जाएंगे। ऐसे में परिवहन विभाग स्कूली वाहनों को लेकर बहुत संजीदा है। विभाग की ओर से स्कूलों में लगे वाहनों को परमिट जारी किए जाते हैं लेकिन तमाम स्कूलों में अब भी बिना परमिट के वाहन चल रहे हैं। नियमानुसार विभागीय परमिट के बगैर कोई भी स्कूली वाहन संचालित नहीं होना चाहिए। अब अभिभावक भी निजी वाहनों से बच्चों को स्कूल नहीं भेज सकेंगे। एआरटीओ असित कुमार झा ने बताया कि स्कूली वाहनों को परमिट आरटीओ की ओर से जारी किया जाता है। काशीपुर, बाजपुर व जसपुर क्षेत्र में 300 से अधिक वाहनों को स्कूली परमिट जारी किया जायेगा। स्कूल खुलने के साथ ही वाहन का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में बच्चों की सुरक्षा के लिए मानकों का गहनता से सत्यापन किया जाएगा।

झा ने बताया कि स्कूल बस में सीसीटीवी कैमरे, सीट बेल्ट, अग्निशमन यंत्र, खिड़कियों पर जाली, पीले रंग की बस, आगे-पीछे स्कूल का नाम, मोबाइल नंबर और पता सहित सभी मानकों को जांचा जाएगा। पहले परमिट स्कूल के नाम पंजीकृत वाहनों को ही मिलते थे लेकिन नई नियमावली के तहत स्कूलों में कांट्रेक्ट बेस वाहनों को भी परमिट लेना जरूरी है।