कामयाबी : काशीपुर के दो वन्यजीव तस्कर चीतल के 05 जोड़ी सींग व अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार

0
662

बाजपुर (महानाद) : पुलिस ने प्रतिबन्धित चीतल के 05 जोड़ी सींग व 6 किलो 80 ग्राम अवैध गांजे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा एसओजी टीम को जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा बाजपुर पुलिस के साथ मिलकर चैकिंग के दौरान बरहैनी चौराहे से बन्नाखेड़ा को जाने वाली सड़क पर बाइक सवार 2 सन्दिग्ध व्यक्तियों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों ने अपने नाम मेहरबान सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह निवासी गढ़वाल सभा के पास, जसपुर खुर्द, काशीपुर व मेहन्दी हसन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गड्डा कालोनी, काशीपुर बताया।

तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ, जिसमें प्रतिबन्धित वन्य जीव प्राणी चीतल के 05 जोड़ी सींग व 06 किलो 80 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उक्त लोगों ने बताया कि वे उक्त सींग व गांजा पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट क्षेत्र से काशीपुर व बाजपुर क्षेत्र में बेचने के लिए लेकर आये थे। मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों को सींग की तस्दीकी हेतु बुलाया गया, जिनके द्वारा उक्त बरामदा सींग प्रतिबन्धित चीतल के होने की पुष्टि की। बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में एफआईआर सं. 328/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्टव धारा 9/39/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनयम 1972 पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जले भेज दिया गया।