बड़ी खबर : अब राशन की दुकान पर बनेगा आयुष्मान कार्ड, आय/जाति प्रमाण पत्र, और भी दर्जनों सुविधायें

0
1082

गोरखपुर (महानाद) : उत्तर प्रदेश की लगभग 80 हजार राशन की दुकानों पर अब आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने सहित दर्जनों सुविधायें मिलेंगी। लोगों की सुविधा के लिए राशन की दुकानों को अब जनसेवा केंद्र (सीएससी) के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्प्तिवार को योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। इसके साथ ही सभी राशन डीलरों के कमीशन में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि भी की गई।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के समक्ष प्रदेश की 80 हजार राशन की दुकानों को सीएससी के रूप में विकसित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। प्रदेश के खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू एवं सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के स्टेट हेड अखिलेश राय ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद उसकी अदला-बदली की। इसी के साथ राशन डीलरों का कमीशन 70 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा भी की गई।

लंबे समय से कोटेदारों को लाभांश के रूप में 70 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाता है। कोटेदारों द्वारा इसे बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से इसकी अनुमति दे दी गई है अब उत्तर प्रदेश में लाभांश को 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री गुरुवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इसकी घोषणा करेंगे। कोटे की दुकानों पर सीएससी की सुविधा मिलने से कोटेदार सक्षम बन सकेंगे और गांव के लोगों को भी विभिन्न सरकारी सेवाओं की जानकारी मिल सकेगी।

राशन की दुकान पर मिलेंगी ये सेवाएं –
आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पासपोर्ट एवं पैन आवेदन, फास्टटैग सेवा, पीएम उज्जवला कनेक्शन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, पीएम मर्चेंट पेंशन स्कीम फार ट्रेडर्स, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि, भारत निर्वाचन आयोग की सेवाएं, स्वच्छ भारत अभियान, जीवन प्रमाण, डिजि पे, डिजिटल लिटरेसी, टेली लीगल कंसलटेंशन सेवा, टेली सेंटर एंटरप्रेन्योरशिप, टूर एवं ट्रेवल्स की सेवाएं, ई-कोर्ट सेवाएं, स्किल डेवलपमेंट: स्कीम व पाठ्यक्रम, जॉब पोर्टल्स, ई डिस्ट्रिक्ट सर्विसेज, ई स्टैंप, ई-वाहन सारथी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज, बैंक मित्र, एसबीआइ, आरआरबीएस, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, एक्सिस की बैंकिंग सेवाएं, इंश्योरेंस सेवाएं, डीजीनेम, सिबिल रिक्वेस्ट, यूटिलिटी बिल पेमेंट, स्त्री स्वाभिमान, उत्पाद वितरण, कृषि सुविधाएं, मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज, आइटी रिटर्न, एलईडी माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सीएससी ई-ग्रामीण स्टोर आदि।