काशीपुर : खुरपका व मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सा विभाग ने किया टीकाकरण

0
183

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पशु चिकित्सा विभाग ने पशुओं में होने बाली खुरपका व मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए पशुओं का टीकाकरण किया। इस दौरान पशु चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मुकेश दुमका के निर्देशन में एक दर्जन से अधिक ग्रामों में मुंहपका व खुरपका की बीमारी की रोक थाम के लिए टीके लगाये गए।

टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर मुकेश दुमका ने बताया कि पशुओ में चल रही बीमारी मुंहपका व खुरपका की बीमारी की रोक थाम के लिए कुंडेश्वरी, मानपुर, फिरोजपुर, कचनालगाजी, नीझढ़ा, ढकिया कला, गंगापुर गोसाई, ढकिया गुलाबो, फसियापुरा, गिन्नीखेड़ा, बघेला वाला, शिवलालपुर डल्लू, शिवलालपुर अमर झंडा, खड़कपुर देवीपुरा में पशुओं को टीकाकरण किया गया।

डॉ. दुमका ने बताया कि अभी इन सभी ग्रामों में पशुओं को खुरपका व मुंहपका बीमारी से बचाव के लिए 7,500 टीके लगाए जा चुके हैं। बाकी बचे सभी ग्रामों के पशुओ को टीके लगाएं जायेंगे।

टीके लगाने वाली टीम में डॉ. चन्द्रशेखर पन्त, राजकुमार शर्मा, अंकुश कुमार, दुग्ध समिति सचिव प्रदीप कुमार शामिल थे।