काशीपुर : 15 अगस्त के बाद अपना तिरंगा यहां कर दें जमा

0
1624

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाना है। ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि 15 अगस्त के बाद आप अपने घर या प्रतिष्ठान पर फहराये जाने वाले तिरंगे का क्या करेंगे। ऐसे में ‘महानाद’ ने आपके मन में उठने वाले सवाल का जबाव को जानने के लिए एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह तथा मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय से बात की।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह तथा मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने संयुकत रूप से बताया कि 15 अगस्त के बाद यदि आप अपने आपको तिरंगे झंडे को सुरक्षित रख पाने में असमर्थ पाते हैं तो उसे चैती परिसर के पास स्थित खंड विकास कार्यालय (ब्लॉक) में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई झंडा आपको कहीं गिरा हुआ मिलता है तो उसे भी वहां से उठाकर ससम्मान ब्लॉक में जमा कर सकते हैं।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इस दौरान प्रशासन की ओर से गाड़ियों का इंतजाम किया गया है जो शहर व ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर लावारिस पड़े झंडे को ससम्मान उठाकर ब्लॉक कार्यालय में जमा करेंगी।

एमएनए विवेक राय ने कहा है कि इस दौरान न तो तिरंगे का अपमान करें और न किसी को करने दें।