उत्तराखंडः हो जाए तैयार, होने वाली है 700 पदों पर भर्तियां, ये है डिटेल्स…

0
375

Uttarakhand Jobs: बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। पेपर लीक मामले के बीच नई भर्ती पर छाए बादल हट गए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने आगामी परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ कर दी है। बताया जा रहा है अब जल्द ही आयोग द्वारा 700 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी, जिसके लिए जल्द विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य में कनिष्क सहायक, सहायक लेखाकर जैसे कई विभागों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति निकालने की तैयारी चल रही है। इसके लिए आयोग जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा है। बताया जा रहा है कि ये सभी पद इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट लेवल की परीक्षाओं के लिए हैं और इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष से 41 वर्ष तक है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में इन दिनों यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला (UKSSSC paper leak case) छाया हुआ है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पेपर लीक मामले (UKSSSC paper leak case in Uttarakhand) में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। वहीं UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।