कामयाबी : लाखों की चोरी के 3 अभियुक्त महज 6 घंटे में गिरफ्तार

0
565
लाखों की चोरी के 3 अभियुक्त महज 6 घंटे में गिरफ्तार

गदरपुर (महानाद) : उधम सिंह नगर पुलिस ने प्रभावी चैकिंग करते हुए महज 6 घण्टे के भीतर ही घर से हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के आभूषण व नकदी बरामद कर 3 अपराधियों गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि शुक्रवार 12 अगस्त को गदरपुर निवासी ब्रजेश पुत्र वीरेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 11 अगस्त को अपने परिवार के साथ रक्षा बन्धन का त्यौहार मनाने अपनी ससुराल बुलन्दशहर गया था। शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे जब उसने अपने घर वापस आकर मेन गेट का चैनल खोलकर अन्दर कमरे में जाने पर देखा तो उसके दोनों कमरों में रखी तीन लोहे की अलमारियों के दरवाजे टूटे हुए थे तथा सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे चांदी के लगभग 873 ग्राम व सोने के लगभग 662.94 ग्राम आभूषण (लगभग 66 तोला) व 1.5 लाख रुपये की नगदी तथा आधार कार्ड चुराकर ले गये हैं। घर के पीछे का लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ व खुला मिला। आभूषण की लिस्ट/बिल व फोटो बाद में देने के आधार पर थाना गदरपुर में एफआईआर सं. 167/2022 धारा 457/380 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा घर के अन्दर हुई चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए घटना के त्वरित अनवारण हेतु आदेशित किया गया। जिसके उपरान्त एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन में तथा सीओ बाजपुर वंदना वर्मा के निकट पर्वेक्षण तथा थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। एसएसपी के निर्देशानानुसार पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घर से चोरी हुए सामान व अभियुक्तों की तलाश व पतारसी सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार शुक्रवार की रात्रि में ही अभियुक्त 1. शुभम पुत्र भगवान दास 2. शाहिद पुत्र नजर मौहम्मद तथा 3.- मुस्तकीम पुत्र असगर निवासीगण वार्ड नं. 11, गदरपुर को को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बृजेश के घर से चोरी हुई नगदी व सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए। जिसके आधार पर अभियोग मे धारा 411/34 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- शुभम पुत्र भगवान दास निवासी निवासी वार्ड नं0 11 थान गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर
2- जाहिद पुत्र नजर मौ0 निवासी वार्ड नं0 11 थान गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर
3- मुस्तकीम पुत्र असगर निवासी वार्ड नं0 11 थान गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर

बरामदा माल का विवरण
(1.) हार गले का पीली धातु का सफेद दाने जडित वजन करीब 135.19 gm
(2.) हार गले का लाल सफेद नग जडे हुए पीली धातु का मय लटकन के वजन करीब 45.60 gm
(3.) कड़े 02 अदद पीली धातु के वजन करीब 47.50 gm
(4). कान के झुमके पीली धातु के 02 अददवजन करीब 55.24 gm
(5.) मटर माला पीली धातु की वजन करीब 23.45gm.
(6) चेन मय लोकेट जिसमें 02 नग लगे हुए पीली धातु के वजन करीब 12.14 gm
(7) चैन मय लोकेट पीली / सफेद धातु की वजन करीब 8.75gm
(8) चैन पीली धातु की वजन करीब 15.30 gm
(9) चैन पीली धातु की जिसपर लटकन वाला पेन्डल है वजन करीब 9 gm
(10) चैन पीली धातु जिसमें सफेद स्टोन मय लोकेट पीली धातु का वजन करीब 13.10 gm
( 11 ) चैन पीली धातु की मय लटकननुमा पेन्डल सहित वजन करीब 12.20 gm
(12) हार बड़ा पीली धातु का मय सफेद रंग की डोरी सहित वजन करीब 27.38 gam
( 13 ) हार छोटा पीली धातु का मय सफेद रंग की डोरी सहित वजन करीब 20 gm
( 14 ) चैन लम्बी दिलनुमा पीली धातु वजन करीब 33.50gm
(15) मंगलसूत्र मय चरेऊ क पीली धातु का वजन करीब 28.70 gm
(16) अंगूठी पीली / सफेद धातु की वजन 4.90 gm
(17) अंगूठी पीली सफेद धातु की वजन करीब 5.20 gm
(18) अंगूठी पीली धातु की वजन करीब 4.17 gm
(19) लेडीज अंगूठी सफेद नग जाडित पीली धातु की वजन करीब 3.28 gm
(20) लेडीज अंगूठी धातु की वजन करीब 3 gm
(21) लेडीज अंगूठी पीली धातु की बड़ी नक्काशी की हुई वजन करीब 4.85gm
(22) लेडीज अंगूठी पीली धातु की छोटी नक्काशी की हुई वजन करीब 3.20 gm
(23) अंगूठी पीली धातु जिसके उपर सफेद नग लगा हुआ है, वजन करीब 4 gm
(24) कान के झुमके / टॉप्स कागज में रखे हुए 09 जोड़े कुल वजन कागज सहित 82 gm
(25) कहुआ पीली धातु का वजन करीब 8.32Ggm (26) दो पेण्डल पीली धातु के वजन करीब 7.50 gm
(27) एक छोटी नथ चेन सहित पीली धातु वजन करीब 2.63gm
(28) चरण पादुका 02 अदद पीली धातु के वजन करीब 7.32 gm
(29) 02 सिक्के पीली धातु के जिसपर लक्ष्मी जी की फोटो है, वजन करीब 14.57gm
(30) टूटी हुई पीली धातु की मूर्ति श्री ओम सहाय लिखा हुआ कुल 04 पीस वजन करीब 20.95 gm
(31) एक अदद कमरबंध सफेद धातु वजन करीब 150 gm (32) एक अदद कमरबंध सफेद धातु वजनीय करीब 142 gm
(33) एक जोड़ा पायल सफेद धातु वजनी करीब 141 gm
(34) एक जोड़ा पायल सफेद धातु वजनी करीब 132 gm
(35) एक डा पायल मटरमैला रंग वजनी करीब 153.80gm
(36) एक जोड़ा पायल सफेद धातु वजनी करीब 43 gm
(37) एक जोड़ा पायल वजनी करबी 54 gm
(38) सफेद मोतीनुमा दानेदार माला जिसके बीच में पीली धातु के दाने है वजनी करीब 58 gm
(39) 14 सिक्के सफेद धातु विभिन्न गोलाई ओम श्री लक्ष्मी आदि लिखे हुए
(40) तीन अदद नक्काशीदार आयताकार सिक्के सलेटी धातु
(41) एक अदद माला लाल, सफेद, हरा दानेदार
(42) 16 बिछुए बरंग मटमैला एक अर्धपार्दर्शी छोटी

कुल बरामद नकदी
(1) 500/- रुपये के 161 नोट कुल 80500/-रू0
(1) 100 रुपये के 329 नोट कुल 32900/ रु०
(3) दो हजार रुपये के 17 नोट कुल 34000/- रुपये
(4) दो सौ रुपये का 01 नोट 200/ रु०
(5) 50 रुपये के 25 नोट कुल 1250/-रू0
(6) 10 रुपये 43 नोट कुल 430 /रुपये (7) 5 रुपये के 09 नोट 45 रू0
(8) 20 रुपये के 04 नोट कुल 80 रुपये कुल योग 149405/ रुपये (9) एक अदद आधार कार्ड नं0 727219378358 ब्रजेश कुमार का बरामद हुए ।

एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10000 ईनाम की घोषणा की गई।