संस्कार भारती ने किया श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

0
473

काशीपुर (महानाद) : संस्कार भारती काशीपुर महानगर इकाई द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना प्रमुख एवं लोकप्रिय कार्यक्रम ‘श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता’ का आयोजन 19 अगस्त शुक्रवार को रामलीला सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष – उत्तराखंड वन विकास निगम कैलाश चंद्र गहतोड़ी, कार्यक्रम अध्यक्ष चामुंडा हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. यशपाल रावत जबकि विशिष्ठ अतिथि द संस्कार स्कूल के प्रबंधक डॉ. राहुल अग्रवाल पैगिया, देवभूमि पर्वतीय माहसभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जीना रहे। सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज की बालिकाओं एवं संस्कार भारती इकाई द्वारा तिलक व पुष्प वर्षा कर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियोंदृद्वारा श्रीकृष्ण एवं माँ भारती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर गणेश वंदना व संस्कार भारती के ध्येय गीत के साथ हुआ जिसे इकाई की मातृ शक्ति टोली एवं संगीत विधा संयोजक भोला दत्त पाण्डेय द्वारा गाया गया। सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना के उपरांत प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई गयी जिसमें लल्ला वर्ग में 26 जबकि कान्हा वर्ग में 50 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। निर्णायकके रुप में डॉ. राघव कुमार झा (असिस्टेंट प्रोफेसर राधे हरि राजकीय महाविद्यालय), डॉ. पुष्पा धामा (प्रोफेसर चंद्रावती महाविद्यालय) एवं अंकिता परिहार (प्रशिक्षित कथक नृत्य, शिष्या-बिरजू महाराज) रहे।

निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया जिसमें लल्ला वर्ग में प्रथम स्थान पर हितिका शर्मा पुत्री अश्वनी शर्मा, द्वितीय स्थान पर रुद्रांश कपूर पुत्र लवी कपूर व तृतीय स्थान पर एरिका खरबन्दा पुत्र राहुल खरबन्दा रहे। जबकि कान्हा वर्ग में प्रथम स्थान पर नव्या पाल पुत्री कपिल कुमार-मदर होम स्कूल द्वितीय स्थान पर हितांश सिंह पुत्र हिमांशु सिंह दृरूटस नर्सरी स्कूल व तृतीय स्थानपर भाव्या नेगी पुत्री संतोष नेगी- ब्लूमिंग स्कूल रहे। अतिथियों द्वारा सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सभी अन्य प्रतिभागियों को संस्कार भारती द्वारा मोमेंटों व सर्टिफिकेट दिया गया जिसके विशेष सहयोगी सौरभ अग्रवाल एवं गौरव अग्रवाल मैसर्स नव्या कन्स्ट्रक्शन रहे। मारिया असेम्प्टा स्कूल काशीपुर की छात्रा चेतना पपनै व द संस्कार स्कूल के बच्चों द्वारा सुन्दर एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्कार भारती द्वारा लगाया गया श्री कृष्ण का बाँसुरी एवं मोर पंख के साथ सेल्फ़ी पॉइंट रहा जिसके साथ आये हुए अभिवावकों एवं बच्चों ने अपना फोटो लिया।

मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र गहतोड़ी व कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. यशपाल रावत ने उपस्थितजनों को सम्बोधित कर संस्कार भारती द्वारा कराये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए इकाई के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन इकाई मंत्री कपिल अग्रवाल द्वारा किया गया।

इसअवसर पर नगर के वरिष्ठ उद्योगपति एवं समाज सेवी योगेश जिंदल, शिवांगी क्राफ्ट लिमिटेड के डायरेक्टर आशीष कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता केके अग्रवाल, डॉ. अक्षत चौहान, ज्ञानेन्द्र जोशी, पुष्पा रौतेला, नीलिमा पंकज, सूरज प्रभा गुप्ता, सनत पैगिया, असित जैन, मनोज पंत, अखिल पाठक सहित संस्कार भारती के प्रांतीय सरंक्षक विमल माहेश्वरी, प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अभिषेक पाठक, इकाई अध्यक्ष सुशील पाठक, अमित मित्तल, शेष कुमार सितारा, सुभाष चन्द्र शर्मा, पंकज शर्मा, पंकज अग्रवाल (एनबीसी), प्रदीप दनाई, संयोग चावला, राजू तोमर, मंजुल मिश्रा, डॉ. रीता सचान, पूजा अग्रवाल, सोनल सिंघल, पूनम पाठक, शिप्रा अग्रवाल, अनीताअग्रवाल, रेखा सक्सेना, पायल अग्रवाल, अनुश्री भारद्वाज, रश्मि मित्तल, सुरभि अग्रवाल सहित नगर के विभिन्न गणमान्य नागरिकों सहित संस्था के समस्त पदाधिकारी व सदयस्य उपस्थित रहे।