उत्तराखंड: UKSSSC पेपर लीक मामले में अब एक और शिक्षक गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा…

0
147

UKSSSC paper leak case: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा पेपर लीक मामले में एसटीएफ की लगातार कार्रवाई जारी है। रविवार को एसटीएफ ने 22वीं गिरफ्तारी की है। पेपर लीक मामले में कुछ छात्रों के बयानों, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और पूछताछ के बाद एसटीएफ ने सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसटीएफ ने आज जगदीश गोस्वामी (Jagdish Goswami) निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जगदीश राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है।

रिपोर्टस की माने तो जगदीश द्वारा अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा के पहले रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र एवं उत्तर याद कराया गया। फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था।