उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण सड़के बाधित, अगले तीन दिन जानें कैसा रहेगा मौसम…

0
237

Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश आफत बनकर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश से नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो गईं हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार के लिए तीन तरह के अलर्ट एक साथ जारी किए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अगले दो दिन राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश व अत्यंत भारी बारिश, आकाशीय बिजली को लेकर लोगों से सतर्कता बरतने को कहा गया है। पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश व कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। 18 व 19 को भी पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट रखा गया है।

वहीं बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा रूट पर बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे बंद होने से तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर कोड़ियाला शिवपुरी और तीन पानी के पास मलबा गिरने से मार्ग बाधित हो गया था।

बताया जा रहा है कि मार्ग बाधित होने से विभिन्न स्थानों पर यात्री फंसे हैं। हाईवे और सड़कों के बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की लाइनें लग गईं। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे को बीआरओ और एनएच ने कड़ी मशक्कत से 4 घंटे बाद मार्ग को खोला। जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।