आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेशों के क्रम में नई सब्जी मंडी, मुख्य बाजार और रतन सिनेमा रोड पर अतिक्रमण चिह्नित करने के लिए शनिवार को यलो लाइन खींची जाएगी। इसके बाद अवैैध कब्जे हटाने का अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गत दिवस नई सब्जी मंडी का भ्रमण कर अतिक्रमणकारियों को अवैध कब्जे हटाने की अंतिम चेतावनी दी। अब चिन्हींकरण के बाद बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा।
बता दें कि काशीपुर निवासी मनोज कौशिक ने नई सब्जी मंडी, मुख्य बाजार और रतन सिनेमा रोड पर अतिक्रमण को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण चिन्हित करने के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक बाजार के बीच में 20 फुट सड़क छोड़कर दोनों ओर पीली पट्टी डाली जाएगी। इसके बाद पीली पट्टी के अंदर से अवैैध कब्जे हटाए जाएंगे।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, नायब तहसीलदार एचआर आर्य, लेखपाल मंजू बिष्ट, दौलत सिंह, जगतार सिंह आदि ने नई सब्जी मंडी में भ्रमण कर अतिक्रमणकारी व्यापारियों को कब्जे हटाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण चिन्हित करने के लिए शनिवार से नई सब्जी मंडी में यलो लाइन खींची जाएगी। उसके बाद इस लाइन से बाहर रखा गया सामान जब्त किया जाएगा। इसी तरह मुख्य बाजार और रतन सिनेमा रोड से भी अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।