गुणों को व्यक्त करने में न करें संकोच : डॉ. इला मेहरोत्रा

0
339

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : क्षेत्र की जानी-मानी महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इला मेहरोत्रा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके अंदर जो भी प्रतिभाएं एवं गुण हैं उन्हें वे छिपाएं नहीं वरन उन्हें सामने लाने का प्रयास करें।

डॉ. इला मेहरोत्रा रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर गुरु नानक गर्ल्स स्कूल में आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही थीं। उन्होंने बालिकाओं को स्वास्थ्य रक्षा हेतु स्वच्छता संबंधी सुझाव दिए तथा भ्रामक बातों से परे आधुनिक सोच को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर बालिका को घर संभालने के अलावा बाहरी परिवेश में सिर उठाकर जीने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए। उसे एक सशक्त नारी के रूप में उभरने का प्रयास करना चाहिएं।

क्लब की कोषाध्यक्ष डॉ. सोनल मेहरोत्रा ने रोगों व कीटाणुओं से बचने के लिए हाथ धोने पर प्रमुखता से बल देते हुए हाथ धोने का सही तरीका बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. इला मेहरोत्रा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

क्लब की अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी का स्वागत करते हुए बालिकाओं से साहस एवं कर्मशीलता के पथ पर चलने का आह्वान किया। अंत में क्लब की सचिव सुरुचि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर क्लब के सदस्य, अध्यापिका एवं छात्राएं मौजूद रहीं।