राजस्व वसूली में बरती लापरवाही तो किया जायेगा सस्पेंड : तहसीलदार

0
280

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नवनियुक्त तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षकों, लेखपाल व संग्रह अमीनों की बैठक लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपये से ज्यादा के बकायेदारों से शीघ्र वसूली सुनिश्चित करे। उन्होंने वसूली में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही निलंबन की कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

तहसीलदार युसूफ अली ने कहा कि खनन, आबकारी से जुड़े मामलों की वसूली सुनिश्चित की जाये। राजस्व निरीक्षक जनता की समस्याओं को लेकर सजग रहें और उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। शिथिलता पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चकरोड तालाब व अन्य सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को चिहित कर उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाये। साथ ही वर्ग चार की पत्रावलियों को उपलब्ध करा उनका भी शीघ्र निस्तारण कराया जाये।

अली ने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक में राजस्व निरीक्षक राम सिंह, फूल सिंह, दौलत सिंह, जगतार सिंह, वीना मियान, निर्मला मनोला, मंजू बिष्ट, कुलवीर सिंह, सरताज अली खां, भूपेंद्र, नाजिम खान, अशोक कुमार, अली हसन, चंद्रशेखर चोपड़ा आदि मौजूद रहे।