काशीपुर : नहीं हुई थी गिरीश की हत्या, प्रेम प्रसंग के चक्कर में खुद को मारी थी गोली

0
1599

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने दीवाली के दिन गिरीश नाम के युवक की गोली से हुई मौत के मामले का खुलासा कर दिया। गिरीश की किसी ने हत्या नहीं की थी बल्कि उसने प्रेम प्रसंग के चक्कर में आत्महत्या की थी।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि कल दिनांक 24/10/2022 को गणेश नामक व्यक्ति ने डायल 112 मेंसुबह के 10ः53 पर सूचना दी कि गन्ना सोसायटी गेट के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी टांडा उज्जैन एसआई मनोज जोशी, एसआई कंचन पडलिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक का शव शुगर फैक्ट्री रोड पर स्थित गन्ना सोसायटी के कैंपस के अंदर सड़क की तरफ स्थित दीवार के पास सागौन के पेड़ के नीचे पीठ के बल चित अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसके दाहिने कान के ऊपर कनपटी पर फायर आर्म्स का घाव के निशान थे और पास ही एक तमंचा नाजायज 315 बोर का पड़ा था। जिससे संभवत गोली चलाई गई थी।

एसपी ने बताया कि मृतक की पहचान गिरीश ठाकुर पुत्र विजय सिंह निवासी टांडा उज्जैन, काशीपुर के रुप में हुई। उक्त तमंचा 315 बोर जिसके अंदर नाल में एक खोखा राउंड फंसा हुआ मिला। जिसके पैंदे पर 8 एमएम केएफ अंकित था। मृतक के शव का पंचायतनामा एसआई कंचन पडलिया द्वारा भरा गया। दौराने पंचायतनामा मृतक की पहनी पैन्ट की जेब से जामा तलाशी के दौरान एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पंचायनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक के पिता विजय सिंह द्वारा 6 व्यक्तियों व 30 अन्य अज्ञात द्वारा उसके पुत्र की हत्या करवाने सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके आधार पर कोतवाली में एफआईआर सं. 642/22 धारा 302 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।

एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल के आस पास लोगों से व मृतक के परिजनों से पूछताछ की गयी तो प्रकाश में आया कि मृतक गिरीश को दिनांक 23-10-2022 की शाम को जयकिशन क्लीनिक, निकट टाँडा चौराहे के बाहर एक आटो में बैठा हुआ देखा गया था। इस सूचना पर जयकिशन क्लीनिक पर जाकर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तो मृतक गिरीश एक आटो पर बैठा हुआ दिख रहा है। उसके आस पास दिखने वाले लोगों से मौके पर पहचान कर बुलाकर पुछताछ की गयी तो मृतक के परिचित पवन पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी टाँडा उज्जैन, काशीपुर द्वारा अवगत कराया कि सर कल शाम गिरीश मुझे जयकिशन क्लीनिक के बाहर आटो पर बैठा हुआ मिला था। जिसने मुझसे कहा कि तुम नितिन उर्फ जावेद के खोखे पर जाओ वहां तुझे नितिन कोई सामान देगा वो लाकर मुझे दे देना। गिरीश के कहने पर मैं नितिन के खोखे निकट रेलवे फाटक, गन्ना मिल रोड पर गया जहाँ पहुचने पर नितिन से मैने सम्पर्क किया तो नितिन ने एक सफेद कपड़े में लपेट कर कोई चीज मुझे दी। मैंने उस चीज को चैक किया तो वह एक तमंचा था जो मैं लेकर गिरीश के पास लेकर गया तो गिरीश ने मुझसे कहा कि अभी इसे अपने पास ही रख। बाहर रोड पर दो लड़के बाइक पर आयेंगे उन्हें यह तमंचा दे देना और वह तुझे दूसरा सामान दे देगें।

लगभग 5 मिनट बाद बाहर रोड पर दो मोटर साईकिलें आकर रुकीं। उन मोटरसाईकिलों से एक लडके ने उतरकर मुझसे कहा कि क्या तुझे गिरीश ने भेजा है। मैंने कहा हां मुझे गिरीश ने भेजा है और मैने वह तमंचा उन लड़कों को दे दिया। उन लडको ने एक नया तमंचा कपड़े मे लिपटा हुआ मुझे दिया जो मैने जाकर गिरीश को दे दिया। उसके बाद मैं अपने घर जो बगल में ही था वापस आ गया। लगभग 10 मिनट बाद जब मैं वापस आया तो गिरीश वहां से जा चुका था। अगले दिन गिरीश के पिता विजय सिंह, गिरीश का भाई मेरे पास गिरीश के बारे में पूछते हुये आये। क्योंकि गिरीश रात भर गायब था तो मैंने उन्हें पूरी बात बता दी कि गिरीश को कल तमँचा दिया था। तो उन्होंने मुझे कहा कि इस बात की जिक्र किसी से मत करना।

पवन उपरोक्त से पुछताछ के आधार पर नितिन उर्फ जावेद पुत्र स्व. लाल सिंह निवासी टाँडा उज्जैन, काशीपुर को बुलाकर पुछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि सर मैं रिश्ते में गिरीश का चाचा लगता हूँ। दिनाँक 23-10-2022 के दिन मृतक गिरीश मेरी दुकान निकट रेलवे फाटक गन्ना मिल रोड पर मुझे एक तमंचा देकर गया था। बाद में पवन को शाम के वक्त उक्त तमंचा लेने भेजा था, जो मैंने पवन को सफेद कपड़े में लपेट कर दे दिया था।

एसपी ने बताया कि पवन व नितिन के बयानों से गिरीश के पास पूर्व से ही तमंचा होने की पुष्टि होती है। उक्त तमंचे के लेन देन की पुष्टि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी हो रही है। उक्त नितिन व पवन से पूछताछ के आधार पर आस पास के सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया जिसमें गिरीश अकेले शुगर मिल रोड की तरफ जाता दिख रहा है। मृतक गिरीश के मोबाईल की सीडीआर के अवलोकन से घटना के समय लोकेशन टाँडा उज्जैन के टावर पर ही दिखायी दे रही है। सीडीआर के आधार पर शिवम यादव पुत्र कलुवा सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा से पुछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि गिरीश ने मुझे कल कई बार कॉल किया था व कल दिन में मुझे मिला भी था, जो मुझसे कह रहा था कि तेरी खेती की जमीन है, क्या तेरे पास सल्फास मिलेगा। मैंने उससे पूछा कि सल्फास क्यों चाहिये तो उसने फोन काट दिया।

एसपी ने बताया कि मृतक गिरीश की जेब से उसका मोबाईल जो पंचायतनामा कार्यवाही के दौरान बरामद हुआ था, जिसको चैक करने पर मृतक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर घटना से करीब आधे से एक घंटे पूर्व एक वीडियो सॉंग माँ मुझे माफ करना मैं तेरा हो नहीं पाया अपलोड किया था। मृतक गिरीश के मोबाईल में व्हाट्सअप चैक करने पर फोन में एक महिला जिसके बारे में जाँच करने पर प्रकाश मे आया है कि उक्त महिला मृतक के साथ ही संजीवनी अस्पताल में काम करती थी, को मृतक ने अपने नम्बर से व्हाट्सअप में लिखा है कल कुछ बड़ा सुनने को मिलेगा।

एसपी ने बताया कि प्रकाश में आया है कि 4-5 दिन में उसकी शादी होनी है। इस प्रकार के मैसेज मिले हैं जिससे प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का होना पाया गया। गिरीश उपरोक्त की प्रेमिका का विवाह कहीं और तय होने के कारण अत्महत्या करना पाया जा रहा है। उक्त घटना के सम्बन्ध में कोतवाली में पंजीकृत अभियोग मे विवेचना जारी है। गुण दोष के आधार पर विवेचना का निस्तारण किया जायेगा।