चमोली डीएम ने ली अवस्थापना विकास कार्यो की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश…

0
107

गौचर /चमोली 29 नवंबर । जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

यात्रियों की सुविधा के लिए हेमकुंड यात्रा मार्ग पर मोडों का सुधारीकरण, घांघरिया में बाईपास मार्ग, पुलना से घांघरियां तक रेलिंग व स्टोन सेट पेवमेंट, विभिन्न स्थानों पर रैन शैल्टर, यात्री शैड, घोडा पडाव, बैंच, साइनेज, माइल स्टोन तथा पुलना में पार्किंग आदि निर्माण कार्य किए जा रहे है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाते हुए घांघरिया से हेमकुंड तक मोड सुधारीकरण, पुलना से घांघरिया पैदल मार्ग के मध्य स्थित बोल्डरों को तोड़ने एवं क्षतिग्रस्त दीवारों का पुर्ननिर्माण कार्य, यात्री शैड, घोडा पड़ाव तथा पुलना में पार्किंग निर्माण के अवशेष कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें। ऊपरी क्षेत्र में बर्फवारी के कारण अवशेष निर्माण कार्यो को यात्रा सीजन से पहले पूरा करने हेतु कार्ययोजना तैयार रखें।

लोनिवि के अधीक्षण अभियंता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यात्रा मार्ग पर संचालित निर्माण कार्यो में पर्याप्त संख्या में मजदूर एवं मशीनें लगाए गई है और दिसंबर तक अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा.एनएन मिश्र, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे