होम्योपैथिक विभाग ने सल्ट ग्राम सभा बगियाडना में लगाया स्वास्थ्य शिविर

0
253

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम सभा बगियाडना, काठ की नाव में आयुष मंत्रालय, निदेशक होम्योपैथिक विभाग, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भौनखाल डॉ. रमेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में 19 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। साथ ही ग्रामीणों को निःशुल्क दवा वितरण भी की गई। ग्रामीणों को होम्योपैथिक के बारे में टिप्स दी गई और कहा कि ग्रामीण खानपान में सावधानी बरतें।

प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भौनखाल डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि बच्चों के लिए होम्योपैथिक दवाई रामबाण औषधि के कार्य करती है। उन्हें ठंड से बचाती है और बीमारी का जड़ से उपचार किया जाता है। होम्योपैथिक ऐसी पद्धति है कि जो कि पुरानी बीमारी ठीक करती है।