spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

कासिम बरेली से लाकर काशीपुर में बेच रहा था स्मैक, 141 ग्राम स्मैक के साथ हुआ गिरफ्तार

आकाश गुप्ता
कुंडा (महानाद): पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 141 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जिले में अवैध नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा आपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत संदिग्धों की धरपकड़ व अवैध शराब व मादक पदार्थों की अवैध तस्करी रोकथाम हेतू चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में कल दिनांक 22/12/2022 को थाना कुण्डा पुलिस ने मौ. कासिम पुत्र मौ. आरिफ निवासी ग्राम अफजलपुर, थाना मूढ़ापाण्डे जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष) को 141 ग्राम अवैध स्मैक तथा अवैध स्मैक को परिवहन करने में प्रयुक्त मोटर साईकिल रजि. संख्या यूपी 21बीटी6331 अपाचे 160 को अनाज मण्डी के पीछे, ढेला नदी को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान कासिम ने बताया कि वह उक्त स्मैक को फतेहगंज, बरेली से कम दामों में खरीद कर लाता है और काशीपुर, कुण्डा व जसपुर क्षेत्र में ऊँचे दाम पर बेचता है। कासिम के विरुद्ध थाना कुण्डा में एफआईआर सं. 325/2022 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर रिमाण्ड हेतु कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कुंडा दिनेश फर्त्याल, एसआई मनोहर चन्द, कां. नरेश चौहान तथा हरीश प्रसाद शामिल थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles