उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप, 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल…

0
296

School Closed: बढ़ती शीत लहर के बीच जहां कुछ राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं, तो कई राज्यों में सर्दी की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड में भी शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश जारी किया है।

उत्तराखंड स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर राज्य के सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। राज्य में 16 जनवरी 2023 से ही विद्यालय दोबारा खोले जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक ही सर्दी की छुट्टी थी और स्कूल आज से खुलने वाले थे। ऐसे मे अब प्राइवेट स्कूलों में भी 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी रहेगी।