Auli Winter Games: उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए औली में दूसरी बार नेशनल विंटर गेम्स होने वाले है। जोशीमठ आपदा के बीच नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप की तिथि घोषित की गई है। जिसके बाद औली की बर्फीली ढलान पर इन खेलों का रोमांच देखने को मिलेगा। जिला प्रशासन ने गेम्स को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चमोली में पर्याप्त बर्फबारी के बाद औली में 23 से 26 फरवरी तक स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप हो गई।इनमें उत्तराखंड समेत कई राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। विंटर गेम्स का आयोजन कराना सेफ औली का संदेश देने के साथ साथ आगामी चारधाम यात्रा और पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पूर्व में 2 फरवरी से 8 फरवरी तक नेशनल चैपियनशिप का आयोजन होना था। लेकिन जोशीमठ में आई आपदा और बर्फ न होने के चलते गेम्स का तिथि बढ़ाई गई। कहा जा रहा था कि इस बार विंटर गेम्स नहीं होंगे। लेकिन अब एक बार फिर तिथि का ऐलान हो गया है।