उत्तराखंडः शिक्षा का मंदिर फिर हुआ शर्मसार, इन आरोपों में प्रधानाचार्य निंलबित…

0
252

उत्तराखंड में शिक्षा एक बार फिर शर्मसार हुई है। शिक्षा के मंदिर को इस बार स्कूल के मुख्या प्रधानाचार्य ने ही इसकी मर्यादा का उल्लघंन किया है। जिसपर डीएम ने एक्शन लेते प्रधानाचार्य को निंलबित कर दिया है। मामला रुद्रप्रयाग में जखोली ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज क्वीलाखाल है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रुद्रप्रयाग में जखोली ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज क्वीलाखाल में नशे में धुत प्रधानाचार्य को शिक्षक-कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करने व हिंसक व्यवहार करने के आरोप है। मामले मे जहां पीड़ितों ने धरना प्रदर्शन किया है। जिसपर हरकत में आए डीएम ने प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश सीईओ को दिए है।

बताया जा रहा है कि मामले में डीएम ने कहा कि विद्यालय के मुखिया के शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करना माफी लायक नहीं है। उन्होंने प्रधानाचार्य को निलंबित करने और मामले की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए हैं।