आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह रविवार को कुछ समय के लिए नवीन मंडी गेस्ट हाउस में रुके और कार्यकर्ताओं से आगामी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश भर में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम चलाया जा रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को नकारात्मक बताते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जो बजट पेश किया है वह मध्यवर्गीय परिवारों को और गरीब बना देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा पेश किया गया बजट पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाएगा।
प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है। उसमें महंगाई कैसे कम होगी? उसके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा, उसकी बजट में कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने का वादा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार करती आ रही है, परंतु पेश किए गए बजट में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी योजना जिससे गरीबों को रोजगार मिलता था उसका बजट काटने का काम भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से जो क्षति राज्य सरकार हो रही है उस क्षतिपूर्ति का भी कोई जिक्र बजट में नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट आंकड़ों की बाजीगरी है लोगों को दिग्भ्रमित करने वाला बजट है।
उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव है चुनाव से पहले भाजपा की सरकार जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से बजट का पैकेज उत्तराखंड की जनता को दिखाती है और चुनाव बीत जाने के बाद बजट पैकेज भी ऑटोमेटिक गायब हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग हताश है और निराश हैं।
इस मौके पर जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना, ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा, नितिन कौशिक, सुभाष शर्मा, मौहम्मद हनीफ, जिला उपाध्यक्ष सुखवीर सिंह भुल्लर, जिला अध्यक्ष सोनू शर्मा, राहुल गहलौत, राजकुमार सिंह, सर्वेश सिंह के अलावा तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।