युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस ने दिया धरना

0
183

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एमपी चौक पर धरना देकर अपना विरोध जताया।

वक्ताओं ने कहा कि देहरादून में बेरोजगार उत्तराखंड सरकार की मिलीभगत से हुए भर्ती घोटालों को लेकर अपना शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे जिस पर मुख्यमंत्री के आदेश से बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे तमाम बेरोजगार युवा बुरी तरह से घायल और चोटिल हुए। जिसकी गूंज पूरे देश में हुई। इसी को लेकर शनिवार को काशीपुर युवा कांग्रेस विधानसभा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों एवं एनएसयूआई छात्र संघ ने धरने में शिरकत की। सुमित भुल्लर ने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अब्दुल कादिर ने कहा कि अब उत्तराखंड के युवाओं को पढ़ने लिखने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब मुख्यमंत्री अपने दलालों द्वारा डायरेक्ट पैसा लेकर विभिन्न विभागों में विधानसभा के पिछले दरवाजे से भर्ती कर रहे हैं। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष वसीम अकरम ने हर कदम पर बेरोजगारों का साथ देने की बात कही। सभा को संदीप सहगल, प्रभात साहनी, अरुण चौहान, मुशर्रफ हुसैन, रवि ढींगरा आदि ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल कंबोज, जिला उपाध्यक्ष सारिम सैफी, अजहर कसार, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गदरपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ कांग्रेसी नेता विमल गुड़िया, हरीश कुमार एडवोकेट, मनोज जोशी, चेतन अरोरा, सरित चतुर्वेदी, तौकीर अंसारी, प्रीत बम, राजू छीना, पार्षद मौहम्मद आरिफ, पार्षद अफसर अली, पार्षद नौशाद हुसैन, पार्षद शाह आलम, जफर मुन्ना, मौहम्मद आशी, अमित मारकंडे, अनीस अंसारी, सामिर, रिजवान चौधरी, फईम चौधरी आदि मौजूद थे।