काशीपुर : महिला से स्टेट बैंक में ठगी कर रुपये उड़ाने वाले शातिर ठग मुस्तफा और जहीर गिरफ्तार

0
1006

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला से बैंक में ठगी कर 41,500 रुपये उड़ाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 27.02 2023 को धानाबुली, थाना मुक्केश्वर, जिला नैनीताल निवासी तेन्जिंग डोलकर पुत्री स्व. कृमा जैसी हााल निवासी एकाउंटेन्ट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नारायण नगर, थाना आईटीआई ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिनांक 27-02-2023 को चैती चौराहा, फायर स्टेशन के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से रुपये निकालने गई थी। रुपयों को गिनते समय बगल में खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनसे नोटों की सीरीज चैक करने हेतु बताने तथा उसके रुपयों से मिलते-जुलते नोटो की गड्डियों में से ठगी कर 41,500/- रूपये चोरी कर लिये। तेन्जिंग डोलकर की तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं. 49/2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मामले की जांच शुरु की गई।

घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीआई के नेतृत्व में अभियुक्तगणों की तलाश व रुपयों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.02.2023 को पतारसी-सुरागरसी कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त- (1) मुस्तफा पुत्र सब्बीर अली जाफरी, निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट, मकान नं. 104, फर्स्ट फ्लोर, बी विंग, कौसा रशीद कम्पाउण्ड, थाना मुम्बरा जिला ठाणे (महाराष्ट्र) उम्र 40 वर्ष तथा (2) जहीर अब्बास पुत्र जहूर हुसैन निवासी उपरोक्त को शिवलालपुर अमरझण्डा से बालाजी मन्दिर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौराने दोनों की तलाशी में मुस्तफा के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 500 रुपये के 95 नोट कुल 47500/- रुपये तथा अभियुक्त जहीर अब्बास उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व 500 रुपये के 92 नोट कुल 46000/- रूपये बरामद हुए। अभियुक्तगण से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि हम दोनों मौसेरे भाई हैं। हम लोग नग-पत्थर का काम करते हैं तथा चलते फिरते चोरी करते हैं।

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हम दिनांक 22.02.2023 को अपने घर से चले थे तथा दिनांक 24.02.2023 को नैनीताल पहुँचे। नैनीताल में दो दिन रुकने के बाद दिनांक 27.02.2023 को हम लोगों के पैसे खत्म हो गये थे। हम दोनों के पास कुछ रुपये थे, जिन्हें लेकर हम एसबीआई बाजपुर गये। हम दोनों को हाथ की सफाई आती है, जिससे हम बैंक में लोगों के पैसों को अपने हाथ में लेकर हाथ की सफाई से उनके कुछ पैसे चोरी कर लेते हैं, जिसका उनको पता नहीं चलता। जब तक पैसे चोरी होने का पता चलता है तब तक हम बैंक से बाहर चले जाते हैं।

उन्होंने बताया कि हमें बाजपुर बैंक में एक बुजुर्ग व्यक्ति मिला था जिसके पास 500-500 रुपये के नोटों की 2 गड्डियां थीं। हम दोनों ने नोटों के सीरियल नंबर चैक करने के बहाने बुजुर्ग से रुपये लेकर हाथ की सफाई से उसके 77,000 रुपये चोरी कर लिये तथा उसके बाद हम दोनों मोटर साइकिल से काशीपुर आ गये और काशीपुर एसबीआई बैंक में हमें एक महिला मिली। जिसके पास 500-500 रुपये की 2 गड्डियां थीं। मुस्तफा ने उसे बोला कि आपके पास जो नोट है, उसमें कुछ नोट नकली हैं और दोनों गड्डियां अपने हाथ में ले ली तथा उनमें से हम दोनों ने 41,500 रुपये चोरी कर लिये तथा हम दोनों बैंक से मेरी पल्सर मोटरसाईकिल से मुरादाबाद चले गये थे। रात को वहीं रुकने के बाद आज फिर हम लालच में काशीपुर में घटना को अन्जाम देने आये थे ।

एसपी अभयसिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनके खिलाफ विभन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह, पैगा चौकी प्रभारी एसआई जितेन्द्र कुमार, एसआई राकेश राय, एचसी वीरेन्द्र राणा, कां. अमित राणा, जितेन्द्र नेगी, गणेश मेहरा, नीरज शुक्ला, काण्डपाल तथा दलीप सिंह शामिल थे।