सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एक युवती ने 4 युवकों पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि रामनगर के एक गांव निवासी युवती ने चार युवकों पर उसे डरा धमका कर उसे अपनी हवस का शिकार बनाने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि सलमान अंसारी, नदीम, वसीम व सरफराज उसे बहला-फुसलाकर पाकबड़ा, मुरादाबाद, यूपी ले गए और फिर उसे डरा धमका कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उनके द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद वे चारों युवक उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए। जैसे-तैसे वह अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को आपबीती बताई गई। जिसके पश्चात परिजन युवती को लंेकर कोतवाली रामनगर पहुंचे और मामले से संबंधित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 376/ 376(क), 504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।