काशीपुर : महल सिंह हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

0
364

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी क्षेत्र के जुड़का नंबर 2 में स्टोन क्रेशर मालिक महल सिंह हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी गुरजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि 13 अक्टूबर 2022 को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर 2 में स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह पुत्र हरदेव सिंह ने कनाडा में रह रहे एनआरआई हरजीत सिंह उर्फ काले पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने महल सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी गुलजारपुर निवासी गुरजीत सिंह उर्फ जिन्टा पुत्र हरजाप सिंह को काशीपुर कोर्ट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई संतोष देवरानी तथा कांस्टेबल हरी शंकर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here