पीएम मोदी जून में आ सकते है उत्तराखंड, करेंगे एक बड़ी रैली…

0
188

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है।  चुनाव जीतकर केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जल्द ही उत्तराखंड दौरे पर आ सकते है। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। रिपोर्टस की माने तो जून में पीएम मोदी की उत्तराखंड में एक बड़ी रैली होगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्र सरकार के नौ साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस महाअभियान को लेकर 19 व 20 मई को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी। इसी अभियान के तहत जून में पीएम मोदी उत्तराखंड में एक बड़ी रैली भी संबोधित करेंगे।

बताया जा रहा है कि आम लोकसभा चुनाव-2024 में अब 11 महीने से भी कम समय रह गए हैं। अप्रैल-मई 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। ऐसे में यह चुनावी साल चल रहा है। इसके लिए भाजपा महाअभियान चलाने वाली है। इसके अलावा महाभियान के दौरान ही प्रधानमंत्री पूरे देश में 51 रैलियां करेंगे। इनमें जून में एक बड़ी रैली मोदी की उत्तराखंड में होगी। बताया जा रहा है कि यदि प्रधानमंत्री का समय नहीं मिला तो उनकी जगह अमित शाह और राजनाथ सिंह रैली करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here