आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ग्राम मिस्सरवाला में जल जीवन मिशन योजना से सड़क में डाली जा रही पाइपलाइन के लिए लिए बनाये गये गड्ढे में सब्जी विक्रेता का ई- रिक्शा अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे जहां सब्जी विक्रेता दो भाई सरफराज़ मलिक व सानिब मलिक बाल- बाल बच गये वहीं ई- रिक्शा गिरने से सब्जी का हज़ारों रुपये का नुकसान हो गया। जिससे पाइपलाइन डाल रही ठेकेदार कंपनी की लापरवाह कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है।
आपको बता दें कि ठेकेदार द्वारा मानकों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। गाँव में जल जीवन मिशन योजना के तहत कहीं पर रोड के बीचों बीच तो कहीं पर साइड से नाला खोदकर पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा हैं। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पाइपलाइन डालने के लिये नालों को खोदकर ऐसे ही छोड़ दिया जा रहा है। कही पर भी बैरीकेट, इंडिकेटर और प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों की जान पर बनी हुई है और आयेदिन हादसे घटित हो रहे हैं। रात्रि के दौरान हाईवे पर सड़क किनारे खुदाई होने के बावजूद लाइट की कोई व्यवस्था नहीं होने से वाहन चालकों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं। निर्माणकर्ता ठेकेदार कंपनी लोगों के जीवन को संकट में डालकर पाइपलाइन डालने में जुटी हैं।