विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : घर से ससुराल जाने के लिए निकला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरु कर दी है।
ग्राम कुंडेश्वरी निवासी मुन्नू सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 34 वर्षीय पुत्र मोहन सिंह उर्फ बब्बी 30 जून 2023 की दोपहर लगभग 1 बजे अपने बच्चों से यह कहकर घर से निकला था कि वह अपनी ससुराल मुरादाबाद जा रहा है। लेकिन न तो वह अपनी ससुराल पहुंचा और न ही घर वापिस लौटा है। वे उसे तलाशने में जुटे हैं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।
मुन्नू सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मोहन सिंह की तलाश शुरु कर दी है।