बाजपुर (महानाद) : पुलिस ने अहमद हसन की हत्या का खुलासा करते हुए अहमद की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने बताया कि दिनांक 05-08-2023 को मौ. आसिम पुत्र मौ. अहमद निवासी लंगड़ाभोज, मुकन्दपुर, गदरपुर ने थाने में आकर बताया कि उसका चचेरा भाई अहमद हसन (33 वर्ष) पुत्र मौ. हसन मूल निवासी बाजावाला, थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश जो कि पिछले 4 वर्षाे से ग्राम केशोवाला में अपने ससुराल के पास मकान बना कर रह रहा था कि कल रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है और उसके ससुरालवाले कोई उचित जानकारी नहीं दे रहे हैं। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई गोविन्द सिंह मेहता, कैलाश नगरकोटी मौके पर पहुँचे व मृतक अहमद हसन के शव का निरीक्षण कर शव के पंचायतनामे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्डम हेतु भेजा गया।
मृतक अहमद हसन की संदिग्ध मृत्यु के सम्बन्ध में जांच जारी रखते हुये संदिग्ध मृत्यु के खुलासे हेतु एसएसपी द्वारा एसपी अभयसिंह के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण मे कोतवाली बाजपुर एवं एसओजी काशीपुर की 4 टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी व मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि अहमद हसन की मृत्यु गला दबाकर व गले की हड्डी टूँटने से हुई है। मृतक के चचेरे भाई मौ. आसिम की तहरीर के आधार पर कोतवाली बाजपुर में धारा 302/120(बी) आईपीसी बनाम 1. रुबीना पत्नी स्व. अहमद हसन ग्राम केशोवाला थाना बाजपुर , 2. दानिश अली पुत्र शरीफ अहमद निवासी टाह मदन पो. उदमावाला, तहसील ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद 3. गौहर अली, 4. नाजिम पुत्र गौहर अली तथा 5. मौसिन पुत्र गौहर अली निवासीगण केशोवाला, बाजपुर पंजीकृत किया गया तथा सघन पूछताछ कर मृतक अहमद हसन की पत्नी रुबीना को उसके घर के बाहर केशोवाला से गिरफ्तार कर लिया, जो कहीं बाहर भागने की फिराक में थी।
पूछताछ करने पर मृतक अहमद हसन की पत्नी रुबीना ने हैरतअंगेज खुलासा करते हुए बताया कि मेरे पति अहमद हसन सितम्बर 2021 में बहरीन चले गये थे। मेरे पति का व्यवहार मेरे प्रति अच्छा नहीं था। वह बात-बात पर हाथापाई और गाली गलौच करता था। विदेश से भी फोन पर गाली गलौच करता था। उसने मुझको कई बार फोन पर बोला था कि इस बार वापिस आ कर सबसे पहले तुझ को तलाक दूंगा।
रुबीना ने बताया कि दानिश पुत्र शरीफ निवासी ग्राम टाह मदन, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद जिसे मैं बचपन से जानती हूँ, से करीब 8 महीने पहले जनवरी 2023 में हम दोनों एक दूसरे के प्यार में आ गये। हमारा मिलना-जुलना शुरू हो गया। शारीरिक सम्बन्ध भी बनने लग गये। फिर दानिश भी फरवरी 2023 में सऊदी अरब चला गया। हमारी फोन व व्हाट्सऐप पर बात होती रहती थी। इसी बीच मेरे पति बहरीन से वापस आ गये थे और दानिश भी सऊदी से वापस घर आ गया था। मेरे पति ने बोला कि अब वह कभी भी विदेश नहीं जायेगा। यहीं फिर से दुकान खोलेगा और परिवार को आगे बढ़ायेगा। जिस पर दानिश और मैंने योजना बनाई कि अहमद हसन को किसी तरह से रास्ते से हटाना है, जिससे हमारा रास्ता भी साफ हो जायेगा और मकान भी मिल जायेगा और हम इस काम को ऐसे करेंगे की किसी को हम पर शक भी नही होगा ।
रुबीना ने बताया कि प्लानिंग के तहत दिनांक 04-08-2023 को दिन मे 11 से 11.30 बजे के बीच दानिश अपनी मोटर साइकिल से मेरे घर के गेट पर आया और एक कागज की पुड़िया में पिसी हुई नींद की गोली दे गया। रात में मैंने वह दवा उनकी रोटी में मिलाकर उन्हें खिला दी। जिससे उनको गहरी नींद आ गयी। तब मैंने एक दुपट्टे से उनके हाथ उसी चारपाई पर ठीक से बांध दिये और व्हाट्सअप कॉल पर दानिश को मैंने बुला लिया। फिर दानिश ने बिस्तर पर रखा एक तकिया लिया और मेरे पति के सीने पर चढ़ कर उनका मुंह दबा दिया। मैंने अपने पति के दोनों पैर पकड़ कर दबा दिए। मेरे पति को बिल्कुल मौका नहीं मिला। दानिश ने करीब 20 मिनट तक मुंह दबा के रखा जब वह थक गया तो फिर मैंने भी ऐसे ही 15 -20 मिनट तक मुंह दबाया। उसी समय दानिश ने हाथ में बंधे दुपट्टे को एक तरफ से खोल कर मेरे पति का गला दबाया। जब हम को यकीन हो गया कि वह मर गया है। फिर दानिश वापस चला गया।
रुबीना ने बताया कि योजना के मुताबिक सुबह मैंने अपने पापा और सभी मौहल्ले वालों को बताया कि मेरे पति की रात से तबियत खराब थी और वह कोई दवा खा कर लेट गये थे और अब उठ नहीं रहे। सब लोगों ने मेरी बात का यकीन कर लिया पर जब मेरे पति का चचेरा भाई आसिम घर पर आया तो उसने मेरी बात का यकीन नहीं किया।
रुबीना ने बताया कि उसका प्रेमी दानिश आज रात सऊदी की फ्लाईट के लिये दिल्ली को जाने वाला है। जिस पर पुलिस ने दानिश अली को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।