रामनगर : खत्म हुई टेम्पो की हड़ताल, कटे 250-250 के चालान

0
469

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर में टेंपो यूनियन की हड़ताल समाप्त हो गई है। पुलिस ने 250-250 रुपये के चालान काअकर सीज किये गये टेम्पो छोड़ दिये हैं।

आपको बता दें कि रामनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा टेंपो को सीज करने की कार्रवाई की थी। जिसका विरोध करते हुए रामनगर की तीनों यूनियनों ने एकजुट होकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन करते हुए हड़ताल शुरू कर दी थी, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, टेंपो यूनियन के समर्थन में उतरे पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी एवं भूपेंद्र खाती तथा नरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा टेंपो चालकों का किया जा रहा उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सैकड़ों टैम्पो चालक अपने-अपने टैम्पो रेलवे पड़ाव में खड़े करके जुलूस की शक्ल में तहसील पहुँच गए और वहां धरना शुरू कर दिया।

धरने को संबोधित कर हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि रामनगर में 700 टैम्पो चालक हैं पर टैम्पो स्टैंड पर सिर्फ 20 टैम्पू खड़े होने दे रहे हैं। जिस कारण अव्यवस्था हो रही है। नरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस डंडे के दम पर टैम्पो चालकों का उत्पीड़न कर रही है जिसका हम विरोध करते हैं।

उधर, एसडीएम कार्यालय में एसडीएम गौरव चटवाल, एआरटीओ संदीप तिवारी, नगर पालिका ईओ महेंद्र कुमार, यातायात इंस्पेक्टर आदेश कुमार तथा एसएसआई अनीस अहमद आदि की मौजूदगी में टेंपो यूनियन की ओर से पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, नरेंद्र शर्मा व भूपेंद्र खाती ने टेंपो यूनियन अध्यक्ष शाहरुख खान की मौजूदगी में अपनी बातों को रखा, जिसमें रानीखेत रोड पर केवल 20 टेंपों खड़े करने की ही अनुमति दी गई थी, जिसको बढ़ाकर अब 60 टैंपों कर दिया गया है तथा भविष्य में नए परमिट के ऊपर रोक लगाने की बातों को मान लिया गया है। वहीं, जो भी टेंपो सीज किए गए थे उनको 250 रुपये का चालान काटकर छोड़ दिए जाने की बात मान ली गई। टेंपो यूनियन की बातों को मानने के पश्चात हड़ताल को समाप्त कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here