रामनगर : चार युवकों ने पेट्रोल पंप पर मचाया आतंक, दुकानदार को मारा चाकू

0
442

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : क्षेत्र में दहशत फैलाने के मसकद से मारपीट व चाकूबाजी करने वाले 04 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि कोतवाली रामनगर को सूचना प्राप्त हुई कि 4 युवक भवानीगंज पैट्रोल पम्प व उसके आसपास के लोगों से मारपीट कर रहे है तथा इन्होंने एक दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया जबकि उनके दो साथी मौके से फरार हो गये।

अचानक हुई उक्त घटना से पैट्रोल पम्प व उसके आसपास काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। भीड़ को तितर बितर कर मौ. नफीस की तहरीर पर चारों युवकों के खिलाफ धारा 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण कुमार सैनी द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 2 अलग-अलग टीमो का गठन किया गया तथा दोनों फरार युवकों को रामनगर में ही अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक अदद चाकू, स्कूटी, दो लकड़ी के डंडे बरामद किए गये तथा अभियुकत अंकित सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. लकी कश्यप उर्फ लक्की राजपूत पुत्र संजीव कश्यप निवासी बंबाघेर, रामनगर।
2. अंकित सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी लूटाबढ़, रामनगर।
3. हिमांशु रावत उर्फ मकाउ पुत्र रतन सिंह निवासी बसंत विहार, चोर पानी, रामनगर तथा
4. रघुवीर सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी बेतालघाट, रामनगर नाम।

आपको बता दें कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं भीड़ को शांत करने में कां. संजय सिंह ने अहम रोल निभाया जिसकी क्षेत्रवासी काफी प्रशंसा कर रहे हैं।

पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई अनीस अहमद, एसआई तारा सिंह राणा, मनोज सिंह अधिकारी, रविन्द्र सिंह राणा, राजेश जोशी, हे.कां. हेमन्त सिंह, कां. विजेन्द्र गौतम, गगन भण्डारी, विपिन शर्मा, संजय सिंह, संजय दोसाद, धर्मेन्द्र सिंह तथा मौ. राशिद शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here