जसपुर : हवन-पूजन कर मनाया गया कोतवाली परिसर स्थित श्री शिव मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस

0
644

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोतवाली परिसर स्थित श्री शिव मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस हवन-पूजन कर मनाया गया। श्री शिव मंदिर के पहले स्थापना दिवस पर हवन पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया। आज शुक्रवार को कोतवाली परिसर में पूजा अर्चना के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

यहां बता दें कि जसपुर कोतवाली परिसर में स्थित स्थापित श्री शिव मंदिर की स्थापना तत्कालीन कोतवाल जगदीश सिंह देऊपा के नेतृत्व में उनके अथक प्रयासों द्वारा की गई थी। कोतवाल देऊपा के ट्रांसफर के बाद कोतवाल अशोक कुमार ने एसएसआई अनिल जोशी के साथ मिलकर मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण कराया था। आज ही के दिन पूर्व कोतवाल अशोक कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर नगर के गणमान्य व्यक्तियों, वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जसपुर पुलिस के साथ कोतवाली परिसर में स्थित श्री शिव मंदिर में हवन पूजन के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की थी। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया था। अब मंदिर निर्माण को एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्तमान कोतवाल प्रकाश सिंह दानू के नेतृत्व में श्री शिव मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर एसपी अभय प्रताप, सीओ वंदना वर्मा, एसडीएम गौरव चटवाल, सिविल जज मनोज सिंह राणा, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई जीडी भट्ट, जावेद मलिक, ललित जोशी, सुरेंद्र बिष्ट, जीडी भट्ट, कौशल भाकुनी, धीरज वर्मा, पूर्व कोतवाल जेएस देउपा, भाजपा नेता खड़क सिंह, महाराज सिंह, यशपाल शर्मा, अशोक खन्ना, डॉ. एमपी सिंह, वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here