नैनीताल : टोल मांगने पर टोलकर्मी पर तलवार से जानलेवा हमला करने वाला अमनदीप गिरफ्तार

0
1050

नैनीताल (महानाद) : पुलिस ने टोल मांगने पर टोलकर्मी पर तलवार से जानलेवा हमला कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि कल दिनांक 16.09.2023 की देर शाम पर्यटन नगरी तल्लीताल स्थित टोल टैक्स बैरियर पर एक मारूति ऑल्टो कार के वाहन चालक से टोल टैक्स कर्मियों द्वारा टोल टैक्स मांगने पर वाहन में बैठे व्यक्ति द्वारा टोल टैक्स कर्मी को जान से मारने की नीयत से गाली गलौज करते हुए वाहन से तलवार निकालकर टोल टैक्स कर्मियों पर प्रहार कर दिया और मौके से फरार हो गया।

मामले में टोल संचालक राजेश वर्मा पुत्र सुंदर लाल वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 16.9.2023 को रात्रि के लगभग 8.28 बजे एक मारूति आल्टो कार से 4 लोग टोल टैक्स तल्लीताल पर अपने वाहन को तेजी से चलाते हुए आये। टोल बैरियर पर नियुक्त रवि बहुगुणा उनसे टोल मांगने हेतु कार की तरफ गया को एक व्यक्ति जिसका नाम अमनदीप सिंह था उस ने तलवार निकाल कर जान से मारने कि नीयत से रवि बहुगुणा पर जानलेवा हमला कर दिया, यदि उसने बचाव न किया होता तो उसकी जान चली जाती। जब अन्य टोल कर्मियों द्वारा बचाव किया गया तो उन्होंने गणेश रौतेला को भी मारते हुए गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और भाग गए।

राजेश वर्मा ने बताया कि कार में सवार अन्य लोगों के नाम बिक्रमजीत, हैप्पी तथा कैलाश तिवारी थे, जो आपस मे बात कर रहे थे तो एकदूसरे को इन्हीं नामो से सम्बोधित कर रहे थे।

टोल-टैक्स संचालक की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना तल्लीताल में धारा 307, 323, 504, 506, 34 आईपीसी व 4/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले की संगीनता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार तात्कालिक रूप से क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नैनीताल नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थाना स्तरीय पुलिस टीम गठित की गई तथा थानाध्यक्ष रोहताश सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र गुरुप्रीत सिंह निवासी रामपुर (उत्तर प्रदेश) को मय तलवार के आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष तललीताल रोहताश सिंह सागर, एएसआई संदीप सिंह नेगी, हे.कां. शिवराज सिंह राणा, ललित राम, कां. हिम्मत सिंह, राजकुमार कम्बोज तथा राजेन्द्र सिंह मेहरा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here