शिवाली अग्रवाल
बेंगलुरु (महानाद): पुलिस ने माइन्स और भूविज्ञान विभाग की अधिकारी प्रतिमा केएस की हत्याका खुलासा करते हुए उसके पुराने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि विगत शनिवार को भूविज्ञान विभाग की अधिकारी 45 साल की प्रतिमा केएस की हत्या उनके बेंगलुरु स्थित आवास पर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उनके पति और बेटा उस समय शिवमोगा में थे। हत्या वाले दिन वह ऑफिस गई थीं और शाम को 6.30 बजे घर वापिस आई थीं। रविवार को जब प्रतिमा के भाई उनके आवास पर पहुंचे तो वह उन्हें मृत अवस्था में मिलीं। उनकी गर्दन पर निशान थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
प्रतिमा के भाई ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले उन्होंने प्रतिमा फोन किया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसीलिए उन्हें उसकी चिंता हुई और वे सुबह मिलने चले आए।
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रतिमा की हत्या के आरोप में उनके पुराने ड्राइवर किरन को उसके निवास बेंगलुरु से 200 किमी दूर चामाराजानगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान किरन ने बताया कि वह प्रतिमा केएस का ड्राइवर था। वह कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नौकरी करता था। 10 दिन पहले ही प्रतिमा ने उसे काम से निकाल दिया था। जिससे रोषित होकर उसने प्रतिमा की हत्या कर दी।
पर्यावरण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रतिमा ने अपनी मेहनत के दम पर अच्छा नाम कमाया था। हाल ही में उन्होंने कुछ जगहों पर छापा मारा था। उनका नाम ईमानदार अधिकारियों में शामिल था।