प्रशंसनीय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास ना है कोई गाड़ी, ना है कोई जमीन, ना ही देना है किसी का उधार

2060
14768

नई दिल्ली (महानाद) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संपत्ति की घोषणा करते हुए बताया है कि उनके पास अब कोई जीवन बीमा पॉलिसी नहीं है। इसका मतलब यह है कि उनकी बीमा पॉलिसी मेच्योर हो गई है और उससे प्राप्त धन को उन्होंने फिक्स डिपोजिट खाते में डाल दिया है।

प्रधानमंत्री द्वारा की गई नई घोषणा के अनुसार, उनकी संपत्ति में एक एफडी और एक राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र शामिल है। इस साल 31 मार्च तक उनके पास एसबीआई की गांधीनगर शाखा में एफडी खाते में 2.47 करोड़ थे। पिछले एक साल में एफडी खाते में 37 लाख की वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में भी 14,500 रुपये की वृद्धि हुई है। 31 मार्च 2023 को उनकी एनएससी की कीमत 9.19 लाख थी।

प्रधानमंत्री मोदी के पास ना तो कोई ऋण है और ना ही वाहन या जमीन है। पीएम के पास 20,000 रुपये के बांड थे। अधिकांश नेताओं की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास इक्विटी बाजार में कोई जोखिम नहीं हैं। बैंक बैलेंस की बात करें तो मोदी के पास सिर्फ 574 रुपये हैं। इस साल 31 मार्च को उनके पास 30,240 नकद रुपये थे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कोई वेतन नहीं लेते हैं। वह वेतन की पूरी राशि दान कर देते हैं। उनका केवल एक बैंक खाता है, जो कि गांधीनगर में एसबीआई की शाखा में है। यह बैंक अकाउंट उनके पास गुजारात के मुख्यमंत्री बनने के बाद से है।

विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी केंद्रीय मंत्री स्वेच्छा से अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की संपत्ति और देनदारियों की घोषणा करते हैं। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here