रुद्रपुर (महानाद) : रुद्रपुर से एक गजब का मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका के जरिये अपने ऊपर रेप का इल्जाम लगवाकर अपने पिता को ही ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपये ठग लिये। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ग्राम मल्सा गिरधपुर, लालपुर, रुद्रपुर निवासी ताहिर खां पुत्र अली मौहम्मद ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक 05.06.2023 को रुद्रपुर निवासी एक युवती ने उसे फोन कर कहा कि तुम्हारे लड़के शोएब खान ने मुझे प्यार के जाल में फंसाकर मेरे साथ बलात्कार किया है एवं मेरी जिन्दगी खराब कर दी है। तुम मुझसे आकर मिलो नहीं तो मैं तुम्हारे लड़के के खिलाफ बलात्कार के केस में रिपोर्ट दर्ज करा दूँगी। अगर बचना है तो पाँच लाख रूपये का इन्तजाम करो।
ताहिर ने बताया कि फोन आने के बाद वह बुरी तरह डर गया। उसने अपने पुत्र शोएब से बात की तो वह घबरा कर बोला कि मुझे जेल नहीं जाना है, आप उस लड़की को पांच लाख रुपये दे दो। इसके बाद वह दिनाक 06.06.2023 को युवती से मिलने गया और युवती से कहा कि मैं गरीब व्यक्ति हूँ, मैं पांच लाख का इन्तजाम नहीं कर सकता। इस पर युवती धमकाने लगी कि तुम पांच लाख का कल तक इन्तजाम कर लो नहीं तो तुम्हारा लड़का जेल जायेगा। जब वह अपने घर आया और अपने लड़के से बात की तो वह कहने लगा कि आप जल्दी जल्दी रुपये दे दो।
ताहिर ने कोर्ट को बताया कि 7 जून को वह मलकीत सिंह एवं अमित कक्कड के साथ युवती से मिलने रुद्रपुर गये तो युवती ने कहा कि मैं कोर्ट में हूँ तुम वहीं आ जाओ। तब उन्होंने युवती से कोर्ट में जाकर मुलाकात की तो वह पुनः धमकाने लगी, जिससे वह डर गया एवं कोर्ट में 3 लाख रुपये में राजीनामा हो गया और 1-1 लाख करके तीन बार में उन्होंने युवती को 3 लाख रुपये दे दिये। रुपये देने के वीडियो उसके पास हैं।
ताहिर ने बताया कि इसके बाद उनके पुत्र ने अपना मोबाईल फोन तोड़ दिया एवं अपनी मां के फोन पर अपनी इंस्टाग्राम आईडी लॉग इन की एवं कुछ देर चैट करने के बाद अपनी इन्स्टाग्राम आईडी डिलीट करना भूल गया। जब उन्होंने अपने पुत्र की इन्स्टग्राम आईडी चैक की तो वह उसी युवती की इन्स्टाग्राम आईडी से जुड़ा था एवं दोनों आपस में लगातार इन्स्टाग्राम के जरिये बातचीत कर रहे हैं एवं आपस में चैट कर रहे हैं।
ताहिर ने बताया कि जब उसने जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि उसके पुत्र शोएब, ब्लैकमेल करने वाली युवती एवं दो तीन अन्य लोगों ने साजिश के तहत योजना बनाकर उसे ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपये वसूले हैं।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ताहिर के पुत्र शोएब, ब्लैकमेल करने वाली युवती व अज्ञात के खिलाफ 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई अशोक कांडपाल के सुपुर्द की है।