अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : जिले के तेज तर्रार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की अगुआई में पुलिस ने दिनांक 25.11.2023 को बिझौली बाईपास पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की हत्या तथा दिनांक 8.12.2023 को लंढौरा में गोली मारकर हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पुलिस ने लंढौरा में हुए साकिब हत्याकांड में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही मृतक के दोस्त थे। तीनों ने मिलकर 24 व 25 दिसंबर को रुड़की में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) मुख्य शाखा में लूट या चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। इससे पहले आरोपितों ने 25 नवंबर को बाईपास पर एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चालक की हत्या कर दी।
आरोपितों ने हत्याकांड और लूट की योजना का राजफाश करने के डर से साकिब को आठ दिसंबर को घर से बुलाकर गोली मार दी थी। पुलिस ने आरोपितों के पास से बड़ी मात्रा में लूट व चोरी में प्रयुक्त होने वाले सामान और दो तमंचे बरामद किए हैं। पूर्व में आरोपित विभिन्न मामलों में एक साथ रोशनाबाद की बच्चा जेल में बंद रह चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं। एसओजी और मंगलौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपित पकड़े गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि विगत 8 दिसंबर से लापता साकिब का शव बुधवार को लंढौरा में मिला था। उसके सिर में गोली मार कर हत्याकी गई थी। मृतक के भाई आलम ने पुलिस को तहरीर देकर ढंडेरा कोतवाली, सिविल लाइंस, रुड़की निवासी उज्ज्वल तथा ग्राम नगला इमरती, कोतवाली सिविल लाइंस, रुड़की निवासी आदेश पर उसके भाई की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आसफनगर झाल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उज्ज्वल और आदेश ने बताया कि साकिब उनका दोस्त था। उनकी मुलाकात उससे रोशनाबाद की बच्चा जेल में हुई थी। तीनों अलग-अलग समय में बच्चा जेल से जमानत पर बाहर निकलकर आए और रुड़की के एसबीआई बैंक में 24 या 25 दिसंबर को लूट की योजना बनाई क्योंकि दोनों दिन बैंक बंद रहेगा। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन के जरिए कटर, जैक, मास्क, जूते, सेल्फ डिफेंस स्प्रे आदि सामान मंगाया।
इसी बीच 25 नवंबर 2023 की रात्रि को उज्ज्वल और आदेश बाइक पर पथरी से नगला इमरती की ओर आते समय बाईपास पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर गिर गए। जिस पर उनकी ट्रैक्टर चालक से बहस हो गई। उस समय तो लोगों ने बीच बचाव कर दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद उज्ज्वल और आदेश वापस नगला इमरती बाईपास के पास पहुंचे और उज्ज्वल ने ग्राम करौंदा, हाथी थाना बाबरी, जिला शामली, उत्तर प्रदेश निवासी ट्रैक्टर चालक नेत्रपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। जब इस हत्या के बारे में साकिब को पता चला तो वह डर गया और उसने लूट की घटनामें शािमल होने से इंकार करते हुए कहा कि वह इस बारे में अपने परिवार को बताएगा। अपना राजफाश होने के डर से दोनों ने साकिब की हत्या कर दी।
एसएसपी ने बताया कि साकिब पर दुष्कर्म, आदेश पर हत्या और उज्ज्वल पर प्राण घातक हमले के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। उन्होंने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये का ईनाम देने की की घोषणा की है।