विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ खड़कपुर देवीपुरा निवासी 2 चोरों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि कोतवाली काशीपुर क्षेत्रार्न्तगत विगत कुछ समय से हो रही बाइकों की चोरी के खुलासे को लेकर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा आदेशित किया गया कि बाइक चोरी के खुलासे हेतु पुलिस टीम बनाकर चोरियों का अनावरण करें। जिस पर एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम के प्रभारी एसआई सुनील सुतेड़ी द्वारा गहन पतारसी-सुराग रसी की गय तथा पुलिस टीमों द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनुसार अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्र की गयी व फुटेज में दिख रहें संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी एवं पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये तथा संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गयी।
दिनांक 06.02.2024 को पुलिस टीम द्वारा कब्रिस्तान तिराहे के पास चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर बाइक वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें शक होने पर पुलिस टीम द्वारा एक दम से पकड़ लिया। पकड़ी गयी बाइक को मशीन से चैक करने पर इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर मिलान करने पर उक्त संदिग्ध बाइक चोरी की पाई गई जिस पर बाइक सवार मनोज कुमार उर्फ बबलू (29 वर्ष) पुत्र स्व. मेवा राम तथा दिनेश (35 वर्ष) पुत्र महेन्द्र निवासी वार्ड नम्बर 2, नहर की पुलिया, खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक अपनी नशे की लत की पूर्ति के लिए चोरी को अंजाम देते हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, बांसफोड़ान चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी, एसआई सतीश उपाध्याय, एएसआई सुशील पाण्डेय, कां. अनिल कुमार तथा जगदीश भट्ट शामिल थे।