चोरी की 8 बाइकों के साथ 3 शातिर चोर गिरफ्तार, देखें बाइकों के नंबर

0
386

रुद्रपुर (महानाद) : पंतनगर पुलिस ने चोरी की 8 बाइकों के साथ 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार एवं एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ रुद्रपुर के निर्देश पर कोतवाल पंतनगर के नेतृत्व में सिडकुल क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की रोकथाम हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा चोरी की घटनाओं से संबंधित लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व संदिग्धों से पूछताछ की गई।

उक्त 6म में दिनांक 23.02.2024 को अशोका लेलेंड कम्पनी रोड के पास बिना नम्बर प्लेट की हीरो बाइक पर सवार 1. नितिन पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम आबादनगर, गदरपुर, 24 वर्ष 2. चंदन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम नंदपुर, गदरपुर उम्र-29 वर्ष को घेराबंदी कर पकड लिया। अभियुक्तों द्वारा अपने साथी निरंजन सिंह पुत्र पारस निवासी ग्राम नंदपुर, गदरपुर के साथ मिलकर योजना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना बताया। उन्होंने बताया कि वे बाइकों को चोरी कर संजय वन में छिपा देते हैं।

अभियुक्तगणों की निशानदेही पर चोरी की अन्य 7 बाइकें बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल पंतनगर राजेन्द्र सिंह डागी, एसआई प्रदीप कोहली, राकेश कठायत, हेम चंद्र सिंह, एएसआई सतीश बाबू, कां. नितिन कुमार, कृपाल सिंह, प्रकाश भट्ट, पंकज बिनवाल तथा भूपेन्द्र आर्या शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here