पेप्सी-कोका कोला को टेंशन देने को अंबानी का ला रहे अपना ‘कोला’

0
1348

महानाद डेस्क : तेल से लेकर खुदरा व्यापार करने वाली रिलायंस एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के नेतृत्व में लगातार अपने व्यापार का विस्तार कर रही है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस भारत के सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में लगातार अपना दबदबा बढ़ाती जा रही है। जहां पहले अंबानी ने 70 के दशक के फेमस कैंपा को खरीदा था अब उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक सेक्टर में एक और बड़ी डील करते हुए श्रीलंका की प्रमुख बेवरेज कंपनी एलिफेंट हाउस से साझेदारी की है।

आपको बता दें कि एक समय भारत के सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में अपना दबदबा रखने वाली कैंपा के साथ मुकेश अंबानी के एंट्री लेते ही प्राइसवार देखने को मिला था और पेप्सी-कोका कोला जैसी कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती पेश आई थी। अब अंबानीकी रिलायंस ने कोक-पेप्सी को टक्कर देने के लिए दूसरा कदम उठाते हुए रिलायंस की एफएमसीजी यूनिट और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने श्रीलंका की कंपनी एलिफेंट हाउस से पार्टनरशिप की है। इसके तहत रिलायंस कंज्यूमर देशभर में एलीफेंट हाउस ब्रांड के तहत ड्रिंक को मैन्युफैक्चर, मार्केट, डिस्ट्रीब्यूट और बिक्री करेगी।

आपको बता दें कि एलिफेंट हाउस की पेरेंट कंपनी सीलोन कोल्ड स्टोर्स पीएलसी है, जो कि श्रीलंका के सबसे बड़े लिस्टेड ग्रुप जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी की सहायक कंपनी है। एलीफेंट हाउस ब्रांड के तहत Necto, Cream Soda, EGB (Ginger Beer), Orange Barley और Lemonade सहित कई ड्रिंक्स की बिक्री की जाती है।

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की ओर से बुधवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह पार्टनरशिप न केवल कंपनी के बढ़ते सॉफ्ट ड्रिंक पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद करेगा। इसमें पहले से कैंपा, सोसियो और रस्किक जैसे फेमस ब्रांड शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here