विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही चेकिंग के दौरान आईटीआई थाना पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 33 लाख रुपये बरामद किये हैं।
आपको बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के निर्देश पर आज दिनांक 03-04-2024 को थाना आईटीआई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में धनराशि आ रही है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना आईटीआई पुलिस ने आईजीएल फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरूद्वारे के पास मुख्य सड़क पर चैकिंग अभियान चलाकर एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका, कार में 3 व्यक्ति 1- मानवेंद्र दास (46 वर्ष) पुत्र एमके दास निवासी आवास विकास, काशीपुर 2- अमित कुमार (40 वर्ष) पुत्र गुलाब सिंह निवासी द्रोण विहार, काशीपुर तथा 3- गुरदीप सिंह (40 वर्ष) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी जसपुर खुर्द, काशीपुर सवार थे।
कार में सवार व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी उत्तरांचल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर में काम करते हैं। यह पैसा उनकी कंपनी का है, जिसे वे जमा करने के लिए ले जा रहे हैं। चैकिंग के डर से कार के डैशबोर्ड में छिपा कर ले जा रहे हैं। उक्त सूचना पर मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई तथा बाजपुर विधान सभा में नियुक्त एफएसटी टीम को मौके पर बुलाया गया।
कार को चैक किया तो कार के डेशबोर्ड के अन्दर से 500 रुपए के कुल 6,460 नोट (32 लाख 30 हजार रुपए) व 200 रुपए के 250 नोट (50 हजार रुपए) तथा 100 रुपए के 200 नोट (20 हजार रुपए) कुल 33 लाख रुपये बरामद हुए। कार सवार व्यक्तियों द्वारा उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर इनकम टैक्स विभाग की टीम को भी बुलाया गया। उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।
पुलिस टीमदृमें आईटीआई थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, कां. जितेन्द्र सिंह नेगी, दीपचन्द्र लोहनी, नवीन भट्ट तथा प्रशांत नेगी शामिल थे।