बहुत बड़ी खबर : बनभूलपुरा दंगे के मुख्य आरोपी की पत्नी सफिया मलिक गिरफ्तार

0
439

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में एसओजी/हल्द्वानी पुलिस टीम ने धोखे, बेईमानी एवं जालसाजी से जमीन का सौदा मामले में बनभूलपुरा हिंसा में शामिल अब्दुल मलिक की पत्नी सफिया मलिक को बरेली से गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि दिनांक 22 फरवरी 2024 को सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी गणेश भट्ट द्वारा कम्पनी बाग बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल स्थित लीज भूखण्ड संख्या 368 रकबई 13बी 03वि0 वाके की भूमि पर सफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक, अब्दुल मलिक पुत्र स्व. अब्दुल रज्जाक, निवासी अब्दुला बिल्डिंग, लाईन नं. 8, हल्द्वानी सहित अन्य कुल 6 के विरुद्ध षडयंत्र और कूटरचना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग करते हुए भूमि पर अवैध प्लॉटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने का कार्य करने तथा उक्त के साथ-साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं झूठे शपथ पत्रों के आधार पर कोर्ट को गुमराह करने का कार्य किया गया है, के आधार पर दिनांक 22.02.2024 को थाना हल्द्वानी में धारा 420/417/120 बी आईपीसी बनाम अब्दुल मलिक आदि पंजीकृत कराया गया था।

Advertisement

एसएसपी नैनीतालप्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर लगातार नामजद अभियुक्ता सफिया मलिक उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्ता सफिया मलिक मामले में फरार चल रही थी, जिसके विरुद्ध कोर्ट से प्राप्त वारंट में कार्यवाही करते हुए एसओजी एवं पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.04.2024 को ग्राम बिहारीपुर, जिला बरेली से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम ने एसएसआई महेन्द्र प्रसाद, प्रभारी एसओजी एसआई संजीत राठौर, हे.कां. ललित कुमार, कां. महबूब अली तथा राजेश्वरी नेगी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here